खुशखबरी: भव्य होगा 2 से 4 मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव, पर्यटन विभाग ने दिए 15 लाख

 |वि० सं०|16 फरवरी 2014|
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला बिहार के प्रसिद्ध मेले के दौरान तीन दिन लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है. बिहार सरकार ने सिंहेश्वर महोत्सव मनाने की मंजूरी देते हुए जिला प्रशासन को 15 लाख रूपये अलग से सिंहेश्वर महोत्सव मनाने के लिए भेजा है.
      बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के पत्रांक TDRT/45020/03-2013 27 दिनांक 12.2.2014 के द्वारा मधेपुरा के जिला पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में उक्त 15 लाख की राशि 2, 3 एवं 4 मार्च 2014 को होने वाले सिंहेश्वर महोत्सव में कार्यशाला, सेमिनार, कलाकारों का मानदेय, आवासन, भोजन, प्रचार प्रसार तथा अन्य खर्चों के लिए होगा.
      सिंहेश्वर महोत्सव को सफल बनाने के लिए आज शिक्षा व् संस्कृति से जुड़े, व्यवसायियों तथा मीडियाकर्मियों की एक बैठक मधेपुरा के सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें महोत्सव की तैयारी पर सबों की राय ली गई.
      बैठक में सिंहेश्वर महोत्सव की सफलता के लिए कई समितियां भी बनाई गई और इस कार्यक्रम को स्तरीय बनाने पर बल दिया गया.
खुशखबरी: भव्य होगा 2 से 4 मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव, पर्यटन विभाग ने दिए 15 लाख खुशखबरी: भव्य होगा 2 से 4 मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव, पर्यटन विभाग ने दिए 15 लाख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.