अन्ना के अनशन को लेकर मधेपुरा में भी सुगबुगाहट

सरकार की मंशा को साफ़ नही देखते हुए टीम अन्ना ने १६ अगस्त से अनशन के एलान पर अपनी मुहर लगा दी है.संसद में पेश लोकपाल को अन्ना हजारे ने दिखावा करार देते हुए कहा है कि इससे भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नही लगेगा.टीम अन्ना के शिवेंद्र सिंह चौहान ने इसी कड़ी में सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक हफ्ता देश के नाम नाम का एक पेज भी बनाया है जिससे सायबर की दुनियां के माध्यम से लोगों का व्यापक समर्थन जुटाया जा सके.समाचार लिखने तक इस पेज पर करीब दस हजार  लोगों ने अन्ना हजारे के इस मुहीम में शामिल होने का एलान किया है.

   उधर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने केन्द्र को चेताया है कि अन्ना को बाबा समझने की भूल न करें.बताया जाता है कि ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी ने सरकार को चेताया है कि अन्ना हजारे के अनशन को जबरन दबाने का प्रयास न करें, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.इधर मधेपुरा में भी अन्ना के समर्थन में अनशन और आंदोलन की सुगबुगाहट दिखाई देनी
शुरू हो गयी है.आरटीआई कार्यकर्ता अंगद यादव ने कहा है कि इस बार केन्द्र से आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत आ पड़ी है.अन्ना के आंदोलन को सख्ती से दबाया तो सरकार अपने को खत्म समझें.वहीं मधेपुरा में भ्रष्टाचारियों और कालाबाजारियों के चेहरे अनशन के असर की संभावना से सफ़ेद पड़े नजर आ रहे हैं.
   जो भी हो,यह तय है कि जन लोकपाल के समर्थन में अन्ना हजारे के समर्थन में छोटे-बड़े अनगिनत आंदोलन केन्द्र को फिर से एक बड़ी मुश्किल में डाल देंगे जिससे निबटना सरकार के लिए आसान नही होगा.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
अन्ना के अनशन को लेकर मधेपुरा में भी सुगबुगाहट अन्ना के अनशन को लेकर मधेपुरा में भी सुगबुगाहट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. vishal choudharyMonday, 15 August, 2011

    It time to fight on corruption. We are losing patience on all the scams. A common indian is working hard to earn money and these politicians are eating money as if it is there money. let them earn 1 rupee by hard work. I AM SUPPORTING ANNA HAZARE BY ALL MEANS

    ReplyDelete

Powered by Blogger.