मधेपुरा में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का फेरबदल: सात अवर निरीक्षक, 16 सहायक अवर निरीक्षक इधर-उधर

मधेपुरा जिले में बढ़ते क्राइम और  क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एसपी संजय कुमार जिले में बड़े पैमाने पर सात दरोगा स्तर और सोलह जमादार स्तर के पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया है।

एसपी ने सात पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) को नयी जिम्मेदारी दी है. उनमे श्री नारायण पाठक को शंकरपुर थाना से भतनी ओपी को अध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश चन्द्र को प्रभारी क्यू आर टी से बेलारी ओपी अध्यक्ष, संत लाल सिंह को उदाकिशुनगंज थाना से शंकरपुर थानाध्यक्ष, उपेन्द्र शर्मा को पुलिस केन्द्र से सिंहेश्वर थाना, उदय टिर्की को बिहारीगंज थाना से पुरैनी थानाध्यक्ष, संजीव कुमार को पुलिस लाइन से आलम नगर थाना, राम नारायण यादव को आलम नगर थाना से चौसा थाना पदस्थापित किया है।

16 सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) में गंगा सागर चौधरी को सदर थाना से बेलारी ओपी, मनोज राम को सिहेंश्वर थाना से विधि व्यवस्था ईकाई, राजेश कुमार सिंह को शंकरपुर थाना से उदाकिशुनगंज थाना, राजू महतो को शंकरपुर थाना से सदर थाना, शिवजी सिंह को श्री नगर थाना से आलमनगर थाना, रामानन्द सिंह को आलमनगर से श्री नगर थाना, गणेश पासवान को बेलारी ओपी से उदाकिशुगंज थाना, नन्हक राम बिंद को आलमनगर से विधि व्यवस्था ईकाई, रविन्द्र प्रसाद गौड़ को चौसा थाना से कुमारखंड थाना, मो॰अब्बास हुसैन  को पुरैनी  थाना से प्रभारी क्यू आर टी, बच्चो साह कोआरार ओपी से विधि व्यवस्था ईकाई, नवीन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सदर थाना, कपिल देव यादव को उदाकिशुनगंज थाना से पुरैनी थाना, उमा शंकर राय को सदर थाना से शंकरपुर थाना, रंजीत कुमार को उदाकिशुनगंज थाना से सदर थाना मधेपुरा, योगेन्द्र प्रसाद  साह को पुलिस  लाइन से चौसा थाना में प्रतिनियुक्त  किया है।

एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को नये स्थान पर योगदान के पश्चात रिपोर्ट करने का आदेश दिया । 

मधेपुरा में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का फेरबदल: सात अवर निरीक्षक, 16 सहायक अवर निरीक्षक इधर-उधर मधेपुरा में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का फेरबदल: सात अवर निरीक्षक, 16 सहायक अवर निरीक्षक इधर-उधर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.