सराहनीय: एसपी सहित कई थानाध्यक्ष और जवानों ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश

पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन सिंहेश्वर में रक्तदान कर पुलिस भी समाज का एक अंग है का संदेश दिया । उन्होंने रक्त दान कर जन कल्याण के कार्यों में सहभागिता का भी संदेश दिया । 


मौके पर एसपी संजय कुमार ने रक्त दान करते हुए बताया लोगों से पुलिस के सीधे जुड़ाव के लिए हर वर्ष पुलिस सप्ताह मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय हो । पुलिस का अधिक से लोगों से सीधा जोड़ने के लिए पुलिस पब्लिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें दोनों के बीच समन्वय बने । बताया कि मधेपुरा पुलिस द्वारा साहुगढ़ गांव को गोद लिया गया । जहाँ महिला सशक्तीकरण, नशा विमुक्तिकरण, वृक्षारोपण, रक्त दान कर रहे हैं । पुलिस समाज की सेवा के लिए है । पब्लिक भी पुलिस को कोडिनेड करें तो समान में अमन चैन स्थापित हो जायेगा । 

मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, इंद्र कुमार पासवान, पंकज कुमार यादव, मो. इरशाद, शंभू पासवान, धर्म देव पासवान, प्रेम कुमार, संदीप कुमार, गौतम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकेश कुमार यादव, चुनमुन राम, संदीप कुमार, प्रभात कुमार, शेर अली ने रक्त दान किया । 

मौके पर डीएसपी वसी अहमद, मेजर जनक सिंह, सार्जेंट महेश सिंह, थानाध्यक्ष मधेपुरा सुरेश प्रसाद सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी, डा. संतोष कुमार दास, इंचार्ज राजकुमार पूरी, लैब टेक्नीशियन योगेश कुमार दास, शिखा कुमारी, आर. के. रमन, सुनील कुमार, अर्चना कुमारी, संजीव कुमार सहित सैकड़ों सिपाही और जवान मौजूद थे ।

सराहनीय: एसपी सहित कई थानाध्यक्ष और जवानों ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश सराहनीय: एसपी सहित कई थानाध्यक्ष और जवानों ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.