औचक वाहन चेकिंग से हडकंप: 96 हजार रूपये जुर्माना वसूल

 मधेपुरा जिले के एन एच 107  मघेपुरा -सहरसा पथ के भीरखी पुल के पास शनिवार को परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से औचक वाहन चेकिंग कर 75 वाहन को जप्त किया, जिसमे 96 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया । 


परिवहन विभाग की इस कारवाई से वाहन चालको ने हड़कंप मच गया । एमवीआई राकेश कुमार के नेतृत्व मे सदर थाना पुलिस पदाधिकारी और कमांडो सहित पुलिस बल ने एक बजे दिन मे शहर के भीरखी पुल के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. अचानक वाहन चैकिंग से हड़कंप मच गया और बिना अनुज्ञप्ति के वाहन चालक गाड़ी लेकर पतली गली से या बाइक  लौटा कर भाग निकले । चेकिंग के दौरान चार चक्का और बाइक मिलाकर 75 गाड़ी को जप्त किया गया ।


 एमवीआई श्री कुमार ने बताया कि चेकिंग कुल 75 वाहन जप्त किया गया जिसमे 38 वाहन चालक के पास इंश्योरेंस, हेलमेट, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजात वाहन मे उपलब्ध नही होने के कारण जुर्माना किया गया, जिसमे 96 हजार रूपये राजस्व की वसूली की गई है ।

उन्होने बताया कि शेष 37 वाहन के पास सारे कागजात दुरूस्त पाए गए, जिन्हे छोड़ दिया गया है । उन्होने वताया वाहन चेकिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।औचक वाहन  चेकिंग मे परिवहन विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी के अलावे सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा कमांडो दस्ता शामिल थे ।
औचक वाहन चेकिंग से हडकंप: 96 हजार रूपये जुर्माना वसूल औचक वाहन चेकिंग से हडकंप: 96 हजार रूपये जुर्माना वसूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.