शाबाश बेटी! : मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होगी शिप्रा निधि, बढ़ाया मधेपुरा जिले का मान

आगामी विश्व युवा कौशल दिवस के दिन मुख्यमंत्री के द्वारा मधेपुरा की छात्रा शिप्रा निधि को सम्मानित किया जाएगा. 


बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम कर रही शिप्रा निधि का चुनाव कुशल युवा विजार्ड एग्जाम में अधिकतम अंक लाने के आधार पर किया गया. 

होनहार छात्रा शिप्रा निधि मधेपुरा जिले के अत्यंत प्रतिष्ठित कम्प्यूटर संस्था समिधा ग्रुप की छात्रा है. समिधा ग्रुप कौशल विकास केंद्र के सचिव संदीप शांडिल्य ने जानकारी दी कि लगातार चार वर्षो से शिप्रा निधि समिधा ग्रुप की छात्र रही हैं. वे कुशल युवा कार्यक्रम मई 2017 बैच की छात्रा हैं. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि शिप्रा का चुनाव टॉप छात्रों की सूची में किया गया हैं. 

शिप्रा को पुरस्कार  के रूप मे बिहार सरकार द्वारा प्रमाणपत्र के साथ एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा. संत अवध बिहारी कॉलेज मे कार्यरत पिता सारंगधर प्रसाद यादव और मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंघेश्वर मे शिक्षिका माता अंशुमाली ने बेटी के इस उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त किया है.  
(वि. सं.)
शाबाश बेटी! : मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होगी शिप्रा निधि, बढ़ाया मधेपुरा जिले का मान शाबाश बेटी! : मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होगी शिप्रा निधि, बढ़ाया मधेपुरा जिले का मान  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.