अन्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल में सर्व नारायणसिंह बना विश्वविद्यालय चैम्पियन

बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के के. पी. महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन कल बुधवार को अंतिम फाइनल मैच के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज की टीम और सर्व नारायण सिंह महाविद्यालय सहरसा की टीम के बीच खेला गया.


कल के अंतिम मैच में बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉक्टर फारुख अली भी पहुंचे. उनके साथ विश्वविद्यालय के खेल सचिव अबुल फजल सचिव शंकर मिश्रा भी पहुंचे. खेल का प्रारंभ साहब काकी टीम ने टॉस जीतकर किया. खेल मैदान में दोनों टीम पहले राउंड के खेल में सर्व नारायण सिंह कॉलेज की टीम ने 25 पॉइंट बनाए. वहीं के.पी. महाविद्यालय 22 पॉइंट. दूसरे राउंड के मैच में के.पी. महाविद्यालय की टीम मात्र 16 पॉइंट ही बना पाई, जबकि सर्व नारायण सिंह महाविद्यालय की टीम ने 25 पॉइंट बनाकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला पहले राउंड में टक्कर का रहा. जबकि दूसरे राउंड में के.पी. महाविद्यालय की टीम पिछड़ती चली गई.

खेल प्रतियोगिता समापन के बाद पारितोषिक वितरण के कार्यक्रम के प्रारंभ में के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र खिरहरी ने विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति डॉक्टर फारुख अली को चादर भेंट कर सम्मानित किया. वहीं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय से आए हुए अतिथियों को चादर भेंट कर सम्मानित किया. के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज के खेल प्रभारी अली अहमद मंसूरी द्वारा कड़ामा कॉलेज, आलमनगर के टीम मैनेजर को शाल प्रदान कर सम्मानित किया.

प्रतिकुलपति डॉ. फारुख अली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, छात्र जीवन में और खेल में अनुशासन का बड़ा ही महत्व है. जो छात्र अनुशासित रहते हैं वही सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं. सर्व नारायण सिंह कॉलेज के टीम मैनेजर ठाकुर जी ने अपने महाविद्यालय के खिलाड़ियों के कुशल प्रदर्शन पर कहा कि हमारे महाविद्यालय में छात्र प्रतिदिन इसका अभ्यास करते हैं, इसलिए आज उनकी मेहनत रंग लाई.
के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र खिरहरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में अनेकों टीम खेलती है, लेकिन कोई एक ही जीत हासिल कर पाती है. वहीं उन्होंने कहा कि हार के बाद ही जीत है.

सहरसा की टीम में तुषार खतियान, प्रकाश झा, राजा कुमार, सोनू कुमार, श्रवण कुमार कामत, योगेश कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, भगवान जी रजक और सिद्धार्थ कुमार मौजूद थे.

 के.पी. महाविद्यालय की टीम में बबलू कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार, गौतम कुमार, समीर हेंब्रम, समीर, अमर कुमार ने फाइनल मैच में हिस्सा लिया.

 मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावे डॉ. शैलेन्द्र पाठक, डॉ. विजय पटेल, डॉक्टर शिवा शर्मा, प्रो० अली अहमद मंसूरी, डॉ. संजय कुमार, राम कृष्ण यादव, प्रो० महेंद्र मंडल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रोफेसर डी. एन. राम, प्रोफेसर मीरा रानी, नीरज कुमार, रविंद्र यादव, प्रधान सहायक महेंद्र यादव, प्रभाकर मंडल और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे.
अन्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल में सर्व नारायणसिंह बना विश्वविद्यालय चैम्पियन अन्तर महाविद्यालय वॉलीबॉल में सर्व नारायणसिंह बना विश्वविद्यालय चैम्पियन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.