गबन के आरोप में नाजीर के निलंबित होने के बाद सील किये ऑफिस का तोड़ा गया ताला

अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देशानुसार अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल नाजीर मनोरंजन सिंह के गबन के आरोप में निलंबित होने के बाद सोमवार को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बीडीओ आशा कुमारी की उपस्थिति में सील ऑफिस का ताला तोड़ा गया। 


मालूम हो कि अंचल नाजीर मनोरंजन सिंह के विरुद्ध सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर 17 लाख 86 हजार 4 सौ 15  रुपया गबन करने का मामला दर्ज करवाया था । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से नाजीर कार्यालय से फरार रहने लगे जिसके कारण कई आवश्यक कार्य बाधित हो गया था । 

कार्य को सुचारु ढंग से चलाने के लिए सील किये गए नजारत का ताला तोडकर तत्काल प्रधान सहायक रोशन कुमार को अंचल नाजीर का प्रभार दिया गया। इस दौरान जीपीएस शैलेशचन्द्र मिश्रा, एसआई बीडी राम सहित सभी कर्मी थे।
गबन के आरोप में नाजीर के निलंबित होने के बाद सील किये ऑफिस का तोड़ा गया ताला गबन के आरोप में नाजीर के निलंबित होने के बाद सील किये ऑफिस का तोड़ा गया ताला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.