एक दिवसीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

मधेपुरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र द्वारा शनिवार को एक दिवसीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया.


दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन डा० अमित कुमार की अध्यक्षता में शुरु किया गया. शिविर में विकलांगों का पंजीकरण कर डॉक्टरों द्वारा प्रमाण-पत्र बनाया बनाया गया. वहीं जांच एवं प्रमाण-पत्र मिलने की उम्मीद लिए दिव्यांगों की भी सुबह 9:00 बजे से ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचना शुरू हो गया, और 11:00 बजे तक दिव्यांगों से पूरा स्वास्थ्य परिसर भर गया.

 इस दौरान कुल 40 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 21 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र दिया गया तथा बाकी दिव्यांगों को जिला सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. बुनियाद केंद्र द्वारा दिव्यांगों की जांच के लिए डॉक्टर जब पहुंचे, तब जाकर अलग-अलग काउंटर खोला गया और जांच में तेजी आई. इस दिव्यांग जांच शिविर में हड्डी, नेत्र-दोष, नाक, कान, गला-दोष एवं मानसिक रोग के दिव्यांगों की शारीरिक जांच की गई.

 इस मौके पर शिविर में प्रमोद कुमार भारती कैस मैनेजर, डा० ईशा कुमारी, अस्मिता, जिंशा सलीम, अमरेंद्र कुमार अमर, सुनीता कुमारी, दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, डा० अकरम आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
एक दिवसीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन एक दिवसीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.