बड़ी सफलता: आईएमयू के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में मधेपुरा के गौरव सिंह ने मारी बाजी

भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में 141 अंक लाकर अभियांत्रिकी में नामांकन हेतु मधेपुरा के खुरहान निवासी गौरव सिंह ने चयनित होकर इलाके का सर ऊँचा किया है ।

भारत सरकार की इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में समुद्री अभियांत्रिकी के अतिरिक्त नॉटिकल साइंस में भी नामांकन होता है । कुल नौ सौ सीट में नामांकन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं ने भाग्य आजमाया था । इस विश्वविद्यालय के देश में मात्र चार शिक्षण केंद्र मुम्बई, विशाखापत्तनम, चेन्नई और कोलकाता में है ।


आयुर्वेद के प्रसिद्ध चिकित्सक और  निदान बायोटेक के निदेशक डॉ आर के सिंह और बबीता सिंह के पुत्र गौरव की शिक्षा मधेपुरा में ही हुई है ।
(रिपोर्ट: प्रदीप कुमार झा, वरीय संपादक)
बड़ी सफलता: आईएमयू के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में मधेपुरा के गौरव सिंह ने मारी बाजी बड़ी सफलता: आईएमयू के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में मधेपुरा के गौरव सिंह ने मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.