मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल वितरण

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफ़ान अकबर के द्वारा मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत शिविर लगाकर आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल वितरण किया गया। 


बता दें कि मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत लगाया गये शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर ने किया। श्री अकबर ने बताया कि मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत ट्राइसाईकिल के लिए 9 लोगों ने आवेदन दिया जिसमें पैना पंचायत वार्ड 8 रामपुर गोढीयारी के हिटलर कुमार, शालीग्राम कुमार, वार्ड नं. 1 दीवान टोला चंदा के मो. रिजवान, मो. इमरान, चिरौरी पंचायत के वार्ड नं. 2 स्कूल टोला अजगैवा के बीरेंद्र साह, त्रिवेणी साह, चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला के इंदल कुमार आदि को ट्राइसाईकिल दिया गया है। बताया कि अभी नए आवेदन भी करीब दर्जन भर प्राप्त हुए हैं. इन्हें भी ट्राइसाइकिल जल्द ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  यह साईकिल इनके जीवन में बहुत सहायता करती है।


मौके पर उप प्रमुख शशि कुमार दास, प्रखंड नाजिर मनोज राम, आपूर्ति सहायक अजय कुमार, जेई पुरूषोत्तम कुमार, घनश्याम मंडल, विनोद पाटिल आदि लोग मौजूद थे। 

(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल वितरण मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.