सुपौल जिले के हत्यारोपी बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने शहर से नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार

हत्या और लूट के एक अंतरजिला बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर सुपौल पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार दमाश दो वर्षो से फरार चल रहा था।


नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार

एसडीपीओ वशी अहमद ने
ताया कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने सदर थानाध्यक्ष को सूचना दी कि दो वर्षो से फरार हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट का वांछित बदमाश मघेपुरा मे शरण ले रखा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने दमाश की तलाश शुरू की । शनिवार को सूचना मिली कि फरार दमाश को भीरखी पुल के पास देखा गया है. थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस ल को भेजा और बड़े नाटकीय ढंग से भीरखी पुलिस के पास  के  किसी का इंतजार कर रहे फरारी दमाश को गिरफ्तार कर लिया ।

एसडीपीओ ने ताया कि फरार दमाश त्रिवेणीगंज थाना कांड 227/16 हत्या और कांड 395/17, आर्म्स एक्ट का फरारी था. गिरफ्तार दमाश को त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंप दिया गया है । गिरफ्तार अपराधी तिराहा गांव का रूपेश कुमार है ।
सुपौल जिले के हत्यारोपी बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने शहर से नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार सुपौल जिले के हत्यारोपी बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने शहर से नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.