नोएडा पुलिस ने चोरी के मामले में मधेपुरा शहर के एक युवक को किया गिरफ्तार

नोएडा (यूपी) पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात मधेपुरा शहर के पुरानी बाजार वार्ड नं. 6 मे चोरी के केस के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ नोएडा ले गई

स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय नोएडा पुलिस ने शनिवार को सदर थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी कि नोएडा के अनुज सिक्यूरिटी के कम्पनी मालिक ने नोएडा फेज 3 थाना मे शिकायत दर्ज किया है कि बिहार के मधेपुरा जिले और शहर के पुरानी बाजार वार्ड नं. 6 के निवासी राहुल कुमार ढाई लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गया है । प्रभारी थाना अध्यक्ष ने नोएडा से आयी पुलिस को राहुल का पता कर जानकारी दी. नोएडा पुलिस ने राहुल के घर की  घेराबंदी कर पता किया कि राहुल घर में है. स्थानीय पुलिस के मदद से घर में छापामारी कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया

सिक्योरिटी कंपनी में की थी ढाई लाख रूपये की चोरी 

नोएडा
पुलिस के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने ताया कि अनुज सिक्योरिटी कम्पनी ने एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि राहुल कुमार मेरे कम्पनी मे काम कर रहा था. काम के दौरान उसने ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली और भाग निकला । राहुल के विरूद्ध साक्ष्य की पुष्टि  सीसीटीवी  फुटेज  को देखने से  हुई थी. साथ ही उसके आधार कार्ड से घर का पता चल गया और मोबाइल लोकेशन से राहुल के घर पर होने की पुष्टि हुई । उन्होने ताया कि गिरफ्तार राहुल को स्थानीय न्यायालय मे पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर नोएडा साथ ले जा रहे हैं छापामारी मे  इंस्पेक्टर के अलावे श्याम सिंह और राकेश तथा स्थानीय पुलिस शामिल थे।
(रिपोर्ट: पियूष राज)
नोएडा पुलिस ने चोरी के मामले में मधेपुरा शहर के एक युवक को किया गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने चोरी के मामले में मधेपुरा शहर के एक युवक को किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.