आंगनबाड़ी: ग्राम सभा द्वारा चयनित किए जाने के बावजूद चयन पत्र नहीं देने पर लगाई गुहार

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय के उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में नव चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका चयन में ग्राम सभा द्वारा चयनित किए जाने के बावजूद चयन पत्र  नहीं देने पर वार्ड सदस्य ने आवेदन देकर चयन पत्र  देने का गुहार लगाया है ।


क्या है मामला?

वार्ड सदस्य भोला मंडल ने अपने आवेदन में बताया है कि सर्वाधिक अंक रहने के कारण ग्राम सभा से डोली कुमारी को सेविका पद के हेतु चयन किया गया  इसके बावजूद आवेदिका डोली कुमारी पर आरोप लगाकर चयन पत्र देने से  मना  कर दिया गया| जबकि मार्गदर्शिका में आवेदिका के केवल पति और ससुर का जिक्र किया गया है| तब की आवेदिका का घर बहुत दिनों से इस पंचायत में है एवं इसी आधार पर राशन कार्ड आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र एवं बैंक पासबुक बना हुआ है. वहीँ आवेदिका की सास वर्ष 2013 14 मई इंदिरा आवास योजना का भी लाभ ले चुकी है। परंतु मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के मार्गदर्शन मिलने तक चयन पत्र देने पर रोक लगा दिया| चयन पत्र मिलने में विलंब होने पर वार्ड 10 के वार्ड सदस्य भोला मंडल ने मंगलवार को सीडीपीओ रेखा कुमारी को आवेदन देकर सर्वाधिक अंक प्राप्त डोली कुमारी को चयन पत्र देने की मांग  की है|

क्या कहते हैं अधिकारी? 

इस बाबत सीडीपीओ रेखा कुमारी ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी| वही ग्राम सभा पर्यवेक्षक अंचलाधिकारी आलमनगर विकास कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे स्थान पर रहे सेविका पद के आवेदनकर्ता द्वारा कई आरोप लगाए गए हैं । इसलिए  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है । इसके बाद चयन पत्र दे दिया जाएगा।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आंगनबाड़ी: ग्राम सभा द्वारा चयनित किए जाने के बावजूद चयन पत्र नहीं देने पर लगाई गुहार आंगनबाड़ी: ग्राम सभा द्वारा चयनित किए जाने के बावजूद चयन पत्र नहीं देने पर लगाई गुहार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.