नौ अप्रैल से शुरू होगा केपीएल: कुलपति करेंगे उद्घाटन

मधेपुरा में  राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट की ओर से आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट कोसी प्रीमियर लीग-केपीएल-2018 सीज़न 2 की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में कोसी तीनों जिले के  कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है। 

केपीएल अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि नाईट टूर्नामेंट का अहम् हिस्सा प्रकाश होता है जिसकी व्यवस्था कलकत्ता से किया गया है। केपीएल का शानदार उद्घाटन बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो (डॉ) अवध किशोर राय के करकमलों से आगामी 9 अप्रैल को संध्या 5 बजे  होगा । उद्घाटन समारोह में विवि एवं जिले के आला अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। 

केपीएल प्रवक्ता सौरव कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति को सशक्त बनाया गया है। प्रेस एवं मीडिया कमिटी का चेयरमैन विवि के पीआरओ डॉ सुधांशु रंजन बनाये गए हैं. वहीं स्वागत कमिटी का प्रभार डॉ जवाहर पासवान एवं डॉ बिजेंद्र यादव को बनाया गया है। 

केपीएल आयुक्त -सह-किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन प्रकाश ने बताया कि केपीएल को ऐतिहासिक बनाने में हमलोग लगे हुए हैं। वहीं केपीएल सचिव डॉ आरके पप्पू ने कहा कि दुनियां में आईपीएल की चर्चा है उसी तरह आने वाले दिनों में पूरे बिहार में केपीएल की धूम होगी । केपीएल आयोजन में मुख्य रूप से केपीएल संयोजक अमन कुमार अब्बू, गौरव कुमार, ई बिट्टू, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार नेहरा, राजीव कुमार गुड्डू, छोटू समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता लगे हुए हैं।
(ए. सं.)
नौ अप्रैल से शुरू होगा केपीएल: कुलपति करेंगे उद्घाटन नौ अप्रैल से शुरू होगा केपीएल: कुलपति करेंगे उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.