तीन दिवसीय बिहार राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मधेपुरा जिले के घैलाढ प्रखंड के कामेश्वर मध्य विद्यालय खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग से सिवान और बालक वर्ग से पटना ने शानदार जीत हासिल किया ।


दोनों टीम के बीच हुए मुकाबले में बालिका टीम के सिवान ने बेगूसराय को 12 गोल से हराया जबकि सिवान टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 22 गोल किए उसके जवाब में बेगूसराय ने मात्र 10 गोल मारे।
वहीँ बालक वर्ग ने फाइनल मुकाबला में शानदार जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब जीता. पटना बनाम सुपर 100 के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें पटना टीम ने 26 गोल मारे जबकि सुपर 100 ने उसका पीछा करते 22 गोल मारे हैं. वहीँ महिला वर्ग में तृतीय स्थान पटना और गोपालगंज को संयुक्त रूप से मिला. बालक वर्ग में तृतीय स्थान बेगूसराय और एकलव्य को संयुक्त रूप में दिया गया. आयोजित समारोह में वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार ने बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीम और उपविजेता टीम को जिला समादेष्टा सुपौल दिलीप कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया ।

मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ महासचिव किशोर शर्मा, मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, पिंटू यादव, जिला प्रतिनिधि बी के आर्यन, पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव, भतरंधा परमानपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, प्रधानाध्यापक  प्रदीप रजक आदि मौजूद थे।
तीन दिवसीय बिहार राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन तीन दिवसीय बिहार राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.