मधेपुरा में सड़क जाम करने वाले सावधान, होगी सख्त कार्रवाई: एएसपी

मधेपुरा में कोई संगठन हो या आम लोग, सड़क जाम और सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने वाले सावधान हो जाएँ, अब उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई होगी।

एएसपी राजेश कुमार ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कहा कि डीएम के आदेशानुसार कोई राजनैतिक दल हो या गैर राजनैनिक दल या आपलोग अगर वे सड़क जाम या सरकारी काम में  बाधा उत्पन्न करते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी ।
 
उन्होने कहा कि अक्सर देखा जा रहा कि
किसी भी समस्या पर राजनैतिक दल या विभिन्न संगठन सड़क पर उततरकर सड़क जाम कर आम लोग एम्बुलेंस, सरकारी पदाधिकारी जो सरकारी कार्य के लिए जाते उसे रास्ता अवरूद्ध कर देते हैं. ऐसी स्थिति में बीमार लोग परिजन सहित तथा आम लोग खासे परेशान होते हैं. ऐसी स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है । इसी बावत डीएम ने पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट आदेश देकर ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले के विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई करने का आदेश दिया है ।
 
उन्होने कहा कि इस
सम्बन्ध में जिले के सभी थानाध्यक्ष को सूचना प्रेषित कर आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र मे अगर सड़क जाम या सरकारी कार्यों में बाधा डालते है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें

एएसपी श्री कुमार ने राजनैतिक दल, विभिन्न छात्र संगठन और आम लोगो से अनुरोध किया सड़क जाम सहित अन्य कार्य न करें जिसे आम लोगों को परेशानी हो । आपको अपनी समस्या रखने का मौलिक अधिकार है पर आप ऐसे रास्ते को अपनाएँ जिसमें आम लोग परेशान न होवें
मधेपुरा में सड़क जाम करने वाले सावधान, होगी सख्त कार्रवाई: एएसपी मधेपुरा में सड़क जाम करने वाले सावधान, होगी सख्त कार्रवाई: एएसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.