25 अप्रैल को बी टेट पास अभ्यर्थियों को नहीं मिला अंकपत्र तो निकलेगा मशाल जुलूस

मधेपुरा के बी एन मंडल स्टेडियम मंच पर आज प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में बी टेट पास 2017 के अभ्यर्थियों के द्वारा  प्रमंडलीय स्तर बैठक रखी गई जिसमें अंकपत्र जारी करवाने, संगठन को मजबूत बनाने एवं बहाली प्रक्रिया का सही तरीका से सरकार को अवगत कराने जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई ।

बैठक में उपस्थित बी टेट 2017 पास अभ्यर्थियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व घोषित तिथि 25 अप्रैल 2018 को बिहार सरकार यदि बी टेट पास अभ्यर्थियों को अंक पत्र निर्गत नहीं किया तो 1 मई 2018 को मधेपुरा में संध्या 5:00 बजे शहर के कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध मार्च करेंगे ।अभ्यर्थी बी टेट पास कर दर दर के ठोकर खा रही है और सरकार पास अभ्यर्थियों को बहाल करने के वजाय बहाना बना रही है।आज के बैठक में जो मुख्य मांगी थी वह इस प्रकार है:-
1. बी टेट 2017 का अंकपत्र बायोमेट्रिक से जल्द से जल्द तिथि निश्चित कर वितरण हो 2. बहाली केंद्रीकृत व्यवस्था से अतिशीघ्र हो तथा 3. बहाली प्रक्रिया आधार कार्ड से लिंक कर हो.

आज के इस बैठक में रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, आभास, अजीत, प्रेम प्रकाश गौतम, शब्बीर, मनीष, विनोद, बबलू, रवि प्रकाश, रतन, विपीन, मुकेश, सौरव, प्रभात, आशीष, राजाराम, राजीव रंजन, भास्कर, अमरेंद्र, विद्यानंद, दीपक, निलंबन, पिंटू, आशुतोष, नितीश, खगेश, कुमारी मनीषा भारती, पूजा कुमारी, राजीव, दीपक, तरुण व अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित थे।
(नि. सं.)
25 अप्रैल को बी टेट पास अभ्यर्थियों को नहीं मिला अंकपत्र तो निकलेगा मशाल जुलूस 25 अप्रैल को बी टेट पास अभ्यर्थियों को नहीं मिला अंकपत्र तो निकलेगा मशाल जुलूस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 22, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.