औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चार विद्यालयों कॊ पाया बंद, कार्रवाई का निर्देश

मधेपुरा के जिलाधिकारी मु सोहैल ने बुधवार कॊ विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में चार विद्यालयों कॊ बंद पाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कॊ सम्बन्धित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का निर्देश दिया है ।


जिलाधिकारी सवा दो बजे मध्य विद्यालय बेलही (गम्हरिया ) पहुँचे तो वहां स्कूल बंद पाया और मात्र एक शिक्षक उपस्थित मिले । इसके बाद जिलाधिकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमहा पहुंचे तो वहां मात्र प्रधानाध्यापक उपस्थित थे और विद्यालय बंद पड़ा था ।

इसके बाद जिलाधिकारी ढाई बजे नव. प्रा. वि. बजरंगबली चौक, पीपराही पहुँचे तो वहां भी विद्यालय बंद पड़ा था और कोई उपस्थित नही था । अंत में, दो बजकर पैंतालीस मिनट पर जिलाधिकारी जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,रुपौली (सिंहेश्वर )पहुँचे तो वहां विद्यालय बंद था लेकिन दो शिक्षक उपस्थित थे ।

जिलाधिकारी मु सोहैल ने उक्त स्थलों से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कॊ निदेशित किया है कि इन सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से विद्यालय बंद पाने की  बावत स्पष्टीकरण तलब कर उनके जवाब से असंतुष्ट होने पर उन्हें निलम्बित करते हुए  31मार्च तक मुझे प्रतिवेदित करें । जिलाधिकारी के उस औचक निरीक्षण से अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों में खलबली मची हुई है ।
औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चार विद्यालयों कॊ पाया बंद, कार्रवाई का निर्देश औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चार विद्यालयों कॊ पाया बंद, कार्रवाई का निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.