श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन: 108 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पंचायत रहटा पंचायत में रहटा पंचायत के माँ दुर्गा मंदिर परिसर (स्वर्गीय मटुकधारी मंडल परिसर ) में दिनांक 18/03/18 से 27/03/18  तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन  किया जा रहा है.


आज दिन के 9:00 बजे 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा दुर्गा स्थान से निकलकर से निकलकर गांव के मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रवचन स्थल पर पर आकर समाप्त हुई. 

वृंदावन से आए कथावाचक श्री नारायण दास जी महाराज ने कहा कि कथा की सार्थकता जब ही सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए भारतीय संस्कृति को सुदृढ बनाते हुए, पाश्चात्य संस्कृति से बचाते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। 

आज कार्यक्रम के शुभारंभ के समय डॉ अशोक कुमार, प्राचार्य, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा एवं रहटा पंचायत के मुखिया ओम कुमार एवं एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मुखिया सह मुखिया बेलो पंचायत स्वदेश कुमार, आनंद कुमार  राजीव कुमार मौजूद थे। 

कथावाचन का कार्यक्रम दिन के 3:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे तक किया जाएगा।  पड़ोस के पंचायत जोरगामा से भी प्रवचन कथा श्रवण करने लोगों के आने का तांता लगा था. मौके पर सरपंच अभिनन्दन यादव, उपमुखिया जयकृष्ण चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमण, नवल किशोर मण्डल, राम सागर, ज्योतिष कुमार, प्रदीप कुमार एवं समस्त ग्रामीण वासी मौजूद थे.
श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन: 108 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन: 108 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.