आईएमए मधेपुरा करेगी NMC बिल का विरोध, रविवार को निकलेगी सायकिल यात्रा

मधेपुरा में आगामी रविवार को आई एम ए मधेपुरा द्वारा एनएमसी (National Medical Commission (NMC)) बिल के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. 


मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित द्रुवित नर्सिंग होम में आज डॉ डी. के. सिंह के संयोजन में आई एम ए के चिकित्सकों की एक बैठक हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया कि एनएमसी बिल जन विरोधी, छात्र विरोधी, गरीब विरोधी, अमीरों के हित में, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को आजादी देने वाला विधेयक है. इसका विरोध किया जाएगा.

आगामी रविवार 11 मार्च को दिन के 10:00 बजे एनएमसी बिल के विरोध में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से निवेदन किया गया. सर्जन डॉ. डी. के. सिंह ने जानकारी दी कि मधेपुरा सांसद पप्पू यादव इस बिल का लोकसभा में पहले भी विरोध कर चुके हैं. मौके पर डॉ. श्री सिंह के अलावे आईएमए के प्रमंडलीय सचिव डॉ. सचिदानंद यादव समेत कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.
आईएमए मधेपुरा करेगी NMC बिल का विरोध, रविवार को निकलेगी सायकिल यात्रा आईएमए मधेपुरा करेगी NMC बिल का विरोध, रविवार को निकलेगी सायकिल यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.