पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए परमानपुर में सरकारी जमीन अधिकृत किया गया था। 

जिसमें कुछ गरीब तबके के लोग उसे उपजा कर भरण पोषण कर रहे थे.
 बताया गया कि जब सरकार भवन बनाने के लिए अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने जमीन चिन्हित किया तो सकलदेव पासवान और शीतल पासवान के परिवार कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार को काम नहीं करने देते थे. जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने सीओ के पास आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगाई ।

जिसको लेकर शुक्रवार को सीओ सतीश कुमार परमानपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार थ्री और जिला से आए कुछ महिला व पुरुष पुलिस बल के मौजूदगी में पंचायत सरकार भवन की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया ।

अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले से ही लगे फसल काटने की नोटिस दे दिया गया था । लेकिन नहीं फसल काटने के बाद अमीनो द्वारा चिन्हित किए गए भूमियों पर पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा  तथा अतिक्रमण मुक्त भूमि अधिग्रहण किया गया ।
पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 24, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.