पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया.

उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को अपने हाथों पुरस्कृत किया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर सदर थाना अध्यक्ष के बी सिंह, सार्जेंट बी एन मेहता, मेजर महेश नारायण, प्राचार्य डॉक्टर सुरेश कुमार भूषण, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रदीप कुमार सिंह प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, गुलशन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. कबड्डी बालक वर्ग में मध्य विद्यालय जीतापुर, सेवन स्टार क्लब मधेपुरा, होली क्रॉस पब्लिक स्कूल मधेपुरा, जितेंद्र पब्लिक स्कूल मधेपुरा, तुलसी पब्लिक स्कूल मधेपुरा, मध्य विद्यालय बलिया तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बलिया, जितेंद्र पब्लिक स्कूल मधेपुरा, तुलसी पब्लिक स्कूल मधेपुरा की टीम ने भाग लिया.
 सचिव श्री कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय मलिया 34 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि मध्य विद्यालय जीतापुर 32 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया 31 अंक प्राप्त कर विजेता रही वहीं तुलसी पब्लिक स्कूल मधेपुरा 8 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. सभी खिलाड़ी को पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक ने मेडल देकर सम्मानित किया.

पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 28, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.