उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों कॊ कुलपति ने किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ  ए के राय ने विवि के विभिन्न कालेजों के वैसे ग्यारह छात्र  छात्राओं कॊ सम्मानित किया जिन्होने वर्ष 2017- 18 में अंतर विश्वविद्यालय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया ।


एम एल टी कालेज सहरसा के छात्र मु अरबाज अंसारी ने गत 15 दिसम्बर कॊ दुबई में आयोजित ऐशियन यूथ पैरा ओलम्पिक बैडमिन्टन टूर्नामेंट के मिक्स डबल वर्ग में उत्कृष्ट सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रौशन किया था ।इन्हें सम्मानित करते हुए कुलपति ने कहा कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ही इन्हें  प्राचार्य डॉ के पी यादव ने कालेज द्वारा  गोद लेने की घोषणा की है ।

इस अवसर पर कुलपति द्वारा शतरंज में मारवाडी कालेज किशनगंज की सरस्वती कुमारी और सहरसा पीजी की प्रेरणा कुमारी कॊ तथा एथेलिट में फारबिसगंज के फारुख आजम ,एम एल टी कालेज के अमन गौतम ,एस एन एस सहरसा के उदय कुमार मेहता ,जी एल एम कालेज वनमंखी के गौतम कुमार और नंद लाल कुमार ,सुपौल एस एन एस डिग्री कालेज के महेश कुमार तथा मधेपुरा कालेज की मनीषा कुमारी और बबीता कुमारी कॊ भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रति कुलपति ,कुल सचिव सहित सभी पदाधिकारी और क्रीडा पदाधिकारी मनोरँजन कुमार और एम एल टी कालेज सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ के पी यादव उपस्थित थे ।
उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों कॊ कुलपति ने किया सम्मानित उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों कॊ कुलपति ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.