एसडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव का बताया तरीका

भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में भूकंप जागरूकता अभियान के तहत एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को भूकंप से बचने और भूकंप के समय बरतने वाले ऐतिहात को समझाया ।


इंस्पेक्टर हंस लाल गुप्ता ने कहा भूकंप को रोका नही जा सकता है लेकिन इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है । साथ ही आपदा से निपटने के कई तरीके भी बताया । उन्होंने यह भी बताया कि सर्पदंश और नदी में डूबने पर क्या करना चाहिए । अग्निशमन विभाग के सुरेंद्र कुमार ने आग से बचाव के उपाय बताए ।

मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, एसडीआरएफ के एसआई अवधेश कुमार सिंह, बाजीत लाल, सीआई अभिमन्यु यादव, मो. इजहार आलम, मो. इरशाद आलम सहित जनप्रतिनिधि, विकास मित्र मौजूद थे ।
एसडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव का बताया तरीका एसडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव का बताया तरीका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.