मधेपुरा: बिहारीगंज प्रखंड में सरपंच पर जानलेवा हमला

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के एक सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात बिहारीगंज थाना के बीड़ी रणपाल स्थित उनके आवास पर घटी.


उनके उपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसका दायाँ हाथ जख्मी हो गया। मामला पैसे के लेनदेन का बताया जाता है।

घटना के बावत स्वयं सरपंच ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर रात्रि के लगभग 9 बजे मोबाइल पर बात कर रहे थे कि इसी बीच उसपर फरसे से हमला किया गया। गनीमत यह रही कि सरपंच हमलावार का फरसा पकड़ने में कामयाब रहा अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी । बाद में सरपंच के चिल्लाने पर पड़ोसी तेजो शर्मा के आने पर हमलावर भाग खड़े हुए. थाना में दिए आवेदन में  नंदन मेहता व लालो पोद्दार आरोपी बनाया गया है।

मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने की और बताया कि मामला पैसे के लेनदेन का है। स्थानीय स्तर पर पूर्व में  ग्रामीणों के बीच पंचायत भी किया गया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: रानी देवी) 
मधेपुरा: बिहारीगंज प्रखंड में सरपंच पर जानलेवा हमला मधेपुरा: बिहारीगंज प्रखंड में सरपंच पर जानलेवा हमला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.