अच्छे समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक जरूरी

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड परिसर के सभा भवन में आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.


आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि समाज में व्याप्त बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को दूर कर ही एक अच्छे और सुन्दर समाज का निर्माण किया जा सकता है । इसके लिए सरकार के द्वारा बाल विवाह मुक्त और दहेज मुक्त समाज बनाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर हम अपना सर्मथन इस नेक कार्य के लिए दें. उन्होने कहा कि अगामी 21 जनवरी को निर्धारित समय पर मानव श्र्ंखला पथ पर पहुँच कर इस ऐतिहासिक कदम को सफल बनायें । वहीं स्थानीय कामेश्वर पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा बाल विवाह और दहेज प्रथा यह पहले से ही प्रतिबंधित है परन्तु इसको लेकर लोगों के द्वारा खास कर सुखी सम्पन्न परिवार के लोगों द्वारा नहीं मानते हुए इस दहेज रूपी दानव को वृहत पैमाने पर नरभक्षी बना दिया । 

मौके पर उपस्थित अन्य राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने भी अपने -अपने विचार रखे। वहीं इस दौरान अंचलाधिकारी बिकास सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी, राजद प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार गौरव, सी पी आई के नेता जगतनारायण शर्मा, सीपीएम कामेश्वर साह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश झा, राजेश्वर राय, सुरेश मेहता, शेखर मंडल, अशोक साह, मणि मंडल, सुनील कुमार साह, सचेन्द्र यादव, सुनील कुमार यादव, संजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार, पृथ्वी मंडल सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
अच्छे समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक जरूरी अच्छे समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक जरूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.