ताकि मनोबल ऊँचा रहे: विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

बी.पी. मंडल इन्डोर स्टेडियम में विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आयोजित 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में ललन कुमार प्रथम, मो० कुवान आलम द्वितीय, मो० ताज आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 


जबकि 100 मीटर की स्पर्धा में मंतोष कुमार प्रथम, प्रिंकुमार द्वितीय, अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन का उद्धाटन दीप प्रज्वलित कर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, सहायक निदेशक मधेपुरा, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला प्रशिक्षण सह संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव एवं प्रो० अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. वहीं मंच संचालन जिला कबड्डी संघ मधेपुरा के अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया. 

एस.पी श्री कुमार ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी अपने आप को विकलांग न समझें. आप अपने आप में सबल और मजबूत दोनों हैं. एसडीएम निराला ने कहा कि दिव्यांगों की मदद के लिए जिला प्रशासन हमेशा खड़ा है. उन्होंने दिव्यांगों से कहा कि आप लोगों के लिए सराकार की ओर से कई योजनाओं का लाभ आपको दिया जा रहा है. आप लोगों के पढ़ाई हेतु आपलोगों को पेंशन भी दिया रहा है. 

खेल के बाद सभी प्रतिभागियों को मैडल  देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मीना देवी परड़िया, मो० इनसुल मिठाई, ललन कुमार मिठाई, मनोहर यादव बेतोना, राज कुमार परड़िया को साइकिल दिया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार ने किया. मौके पर खेल शिक्षक मनोज कुमार, मनीष कुमार, रितेश रंजन, दिलीप कुमार, सबीता कुमारी, मीरा कुमारी, रेखा कुमारी, संतोष कुमार आदि सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. 

कार्यक्रम के अन्त में मधेपुरा के सेवा निवृत खेल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह के निधन हो जाने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.
ताकि मनोबल ऊँचा रहे: विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन ताकि मनोबल ऊँचा रहे: विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.