वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ करने पहुंचे सांसद

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के नगर पंचायत पंचायत के वार्ड नंबर 9 में अवस्थित जिले के बेहतरीन स्कूलों में से एक वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सह जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक ने फीता काटकर किया.


कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने सफेद शर्ट पैंट और लाल सूट पहनकर पहनकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च पास्ट निकाला जिसकी छठा देखते ही बनती थी. सांसद ने आज के वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के बच्चों के वार्षिक खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का अपना ही महत्व है. शारीरिक और मानसिक दक्षता के लिए छात्र जीवन में खेल का अभिन्न अंग अभिन्न अंग माना जाता है.

उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का होना निताँत जरूरी है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेलकूद के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा का प्रर्दशन भी होता है। अध्यापक अध्यापन के साथ-साथ खेलकूद करवाते रहें तो बच्चों का शरीर भी स्वस्थ रहेगा व उन्हें प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी मौका मिलने पर वह अपनी प्रतिभा को दिखायेंगें। 

वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हम प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं. खेलकूद प्रतियोगिताओं का जीवन में बहुत महत्व है। खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।

मौके पर स्कूल के निदेशक अशोक कुमार वर्मा, प्रिंसिपल एच डान्सन, दिलीप कुमार वर्मा, अरूण कुमार सिंह, मनोज प्रभाकर, कमलेश कुमार, अभिराम कुमार, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, सांसद प्रतिनिधि सह नपं पार्षद रामजी साह, किशोर कुमार चौधरी, अखिलेश यादव जिला महासचिव जाप, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, श्याम आनंद, बाबा दिनेश मिश्र, संजय सुमनडिंपल पासवान, विजय यादवराकेश राम, कालेन्द यादव, पंकज यादव, राजीव यादव, टुनटुन यादव, राजीव यादव, मो. मंजूर आलम, पंकज गोप, रमेश यादव, उमेश निराला, अखिलेश आजाद, पिन्टू यादव, उमेश निराला, शिक्षक शंभू कुमार,  संजीव कुमार, सौरभ कुमार, निशिकांत कुमार, रौशन कुमार, अल्का जी, सरिता जी, अन्नू कुमारीनूतन कुमारी, नेहा कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ करने पहुंचे सांसद वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ करने पहुंचे सांसद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.