‘संकल्प और आजादी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित सांसद कार्यलय में जिला अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया और निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को सांसद सह जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जन्म दिवस ‘संकल्प और आजादी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा ।


बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन दशकों से जो व्यक्ति हर आँधी –तूफान, आगजनी –बाढ़, बीमारी -विपत्तियों में कभी बेटा बन तो कभी भाई बन आपके साथ हर परिस्थितियों में लगातार तन -मन -धन से खड़ा रहे हैं, आपके अपने जन नेता सांसद सह संरक्षक जन अधिकार पार्टी राजेश रंजन उर्फ पप्पू जी का 50 वां जन्म दिन 24 दिसम्बर 2017 को बी ० एन ० मंडल स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा।

बताया गया कि जन्म दिन के अवसर पर सांसद द्वारा जनहित में एक बस B N M U  विश्विद्यालय मधेपुरा छात्रों के लिए और मधेपुरा तथा किशुनगंज अनुमंडल में 1-1 एम्बुलेंस दिया जाएगा । साथ ही बस स्टैंड के बगल में पप्पू जनाहार कैंटीन की सांसद द्वारा शुरुवात की जायेगी जिसमें आमजन के लिए न्यूनतम मूल्य पर खाना खिलाया जाएगा ।

बैठक में डॉ अशोक कुमार, अजिर बिहारी जी, निर्मल यादव, नूतन सिंह, उमेश कोईराला, रामकुमार यादव, अनिल अनल, मोहम्मद गलयसुद्दीन, विनीत कुमार आर्यन, रवींद्र सिंह यादव, रामचंद्र यादव, विमल किशोर गौतम, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, प्रशांत यादव, प्रिंस गौतम, कौशल यादव, रविंद्र कुमार यादव, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, देवाशीष कुमार शैलेन्द्र कुमार, सीताराम यादव, आशीष यादव, उमेश यादव, विनय शंकर जी, बिभा सिंह, सुधीर सिंह यादव, सुधांशु जी के अलावे छात्र परिषद से विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिटटू, छात्र प्रदेश महासचिव मिथुन कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार, छोटू जी, निशिकांत, संदीप कुमार, मो. सलमान, रोशन, पम्मी यादव, विवेक यादव, रामप्रवेश यादव, अक्षय कुमार, मुन्ना, विपुल, विपिन, इरफान, विकाश, सद्दाम, सब्बीर ,औरनित झा,राजा यदुवंशी, रवि आदि मौजूद थे।
‘संकल्प और आजादी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन ‘संकल्प और आजादी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.