मधेपुरा में निजी विद्यालयों की अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रही बेहद रोमांचक

मधेपुरा जिला मुख्यालय के संत अवध क्रीडा मैदान में निजी विद्यालय संघ द्वारा प्रखंड स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को किया गया.


उद्घाटन निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, जिला एथलेटिक्स संघ सचिव खेल प्रशिक्षक संत कुमार, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रुप से झंडोतोलन कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया.
 उद्घाटन के मौके पर निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि निजी विद्यालय संघ का उद्देश्य है पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा देना है. वर्षों पूर्व प्राइवेट स्कूल के बच्चों खेल कूद से काफी दूर थे, अब संघ का उद्देश्य हर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को शारीरिक मानसिक रुप से स्वस्थ और सफल बनाना है. 

खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता तुलसी पब्लिक के निदेशक श्यामल कुमार सुमित ने किया. सचिव कबड्डी संघ अरूण कुमाने बताया कि प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अभिमन्यु कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रथम, प्रशांत कुमार माया विद्या निकेतन द्वितीय, कुश कुमार माया विद्या निकेतन तृतीय, 60 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अमित कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रथम, नवनीत कुमार मधेपुरा पब्लिक स्कूल मधेपुरा द्वितीय, सत्यप्रकाश होली क्रॉस तृतीय, 60 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में रिया कुमारी माया विद्या निकेतन प्रथम, आरजू कुमारी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, सिमरन कुमारी माया विद्या निकेतन तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग के फाइनल में विनेश कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल प्रथम, अमित कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल द्वितीय, सिंटू राज होली क्रॉस पब्लिक स्कूल तृतीय, लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग मे कृत केशव होली क्रॉस पब्लिक स्कूल प्रथम, हिमांशु कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल द्वितीय, केशव कुमार स्वामी विवेकानंद तृतीय, जूनियर लंबी कूद बालक वर्ग में रोनक राज किरण पब्लिक स्कूल प्रथम, विनेश कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल द्वितीय, अमित कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल तृतीय, लंबी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग नीलू कुमारी होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, ईशा कुमारी होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल द्वितीय, पुष्पा कुमारी माया विद्या निकेतन तृतीय, लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग नैंसी  रंजन होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, मेघना सिंह माया विद्या निकेतन द्वितीय, अपराजिता कुमारी होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल तृतीय, गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग खगान्शु राज दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम, दीपांशु रंजन होली क्रॉस पब्लिक स्कूल द्वितीय, कन्हैया कुमार होली क्रॉस पब्लिक स्कूल तृतीय, गोला फेंक बालिका वर्ग जूनियर में सवेरना भारती तुलसी पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम, शिवानी कुमारी माया विद्या निकेतन द्वितीय, मुस्कान शर्मा होली क्रॉस पब्लिक स्कूल तृतीय, 400 मीटर बालक दौड़ फ़ाइनल में साजन कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, हिमांशु राजा होली क्रॉस द्वितीय, अमित कुमार होली क्रॉस तृतीय, 200 मीटर बालिका दौड़ फाइनल में अपराजिता कुमारी होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, सोनम कुमारी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, प्रिया रानी देवी इंटर शत्रुघ्न अकैडमी तृतीय, सब जूनियर 100 मीटर बालिका नीलू कुमारी होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, प्रिया कुमारी माया विद्या निकेतन द्वितीय, साक्षी कुमारी माया विद्या निकेतन तृतीय, 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में रितु कुमार दार्जिलिंग  पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम, प्रकाश कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा द्वितीय, चुलबुल कुमार दमयंती शत्रुघन अकैडमी तृतीय, 100 मीटर जूनियर बालिका प्रीति राज होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, सोनम कुमारी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय, अलका कुमारी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल तृतीय, शतरंज बालक वर्ग में जूनियर सुमित कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, एंगल प्रवेश होली क्रॉस स्कूल द्वितीय, आलोक रंजन माया विद्या निकेतन तृतीय, सीनियर बालक वर्ग में विशाल कुमार माया विद्या निकेतन प्रथम, रितेश कुमार माया विद्या निकेतन द्वितीय, खुश कुमार माया विद्या निकेतन तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग में अनुपम यादव होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल प्रथम, रिशिका होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल तृतीय, सौम्या आर्य होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग में सौम्या श्री दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रथम, स्वाति प्रिया होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल द्वितीय, शिवानी  माया विद्या निकेतन तृतीय, वॉलीबॉल बालक वर्ग में होली क्रॉस पब्लिक स्कूल विजेता, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा विजेता, कबड्डी बालक वर्ग में माया विद्या निकेतन 20 अंक कर प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया. वहीँ होली क्रॉस 15 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. कबड्डी बालिका वर्ग में सार्क इंटरनेशनल स्कूल 37 अंक प्राप्त कर विजेता रहे. होली क्रॉस स्कूल 31 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. खो-खो बालक वर्ग में होली क्रॉस पब्लिक स्कूल विजेता रहा माया. विद्या निकेतन उप विजेता  स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में माया विद्यानिकेतन विजेता रहे. होली क्रॉस पब्लिक स्कूल मधेपुरा विजेता रहे. 

विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के अवसर पर निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, माया विद्या निकेतन की निदेशक चंद्रिका यादव, होली क्रॉस की निदेशक वंदना घोष, ज्ञानदीप निकेतन के निदेशक चिरामणि यादव, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, सेंट विलियम्स स्कूल के निदेशक सुशील शांडिल्य, MPS से पंकज जी, स्वामी विवेकानंद से मुन्ना जी, संघ के संगठन मंत्री अरविंद कुमार सिंह, विलास कुमार, विजय कुमार, खेल संघ से चौसा के जिला सचिव श्री मुकुंद कुमार, खो खो खेल संघ सचिव बालमुकुंद जी, वॉलीबॉल से अनिल राज, कंचन कुमार कुंज, अमरेंद्र कुमार, कैलाश कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल कुमार, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
मधेपुरा में निजी विद्यालयों की अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रही बेहद रोमांचक मधेपुरा में निजी विद्यालयों की अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रही बेहद रोमांचक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.