‘लालू यादव ने कोसी के बहुआयामी विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये’: चंद्रशेखर

सोमवार कॊ राजद के सभी  निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों को  पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा अंगवस्त्र, डायरी, कलम, देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभय भगत भी मौजूद थे।


इनके द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया गया।  अपने नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा कोसी क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा लालू यादव ने कोसी के बहुआयामी विकास के लिए विश्वविद्यालय, रेल इंजन कारखाना के साथ-साथ, लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन कोसी क्षेत्र में करवाया जिसमें हाटे बजारे, गरीब रथ, जन सेवा, पुरवईया आदि है। इससे न केवल यात्रा में सुविधा हुई बल्कि व्यापार में भी कोसी क्षेत्र की वृद्धि हुई।  मंडल महानायक श्री शरद यादव ने कोशिश क्षेत्र को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को समर्पित कर उल्लेखनीय कार्य किया। महागठबंधन  सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री के कार्यकाल में एनएच 106 का निर्माण प्रारंभ हुआ।

विधायक ने इस अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुये  कहा कि  अब तो आरक्षण सवर्णों कॊ दिया जा रहा है । स्वर्णों जिसकी संख्या देश में 10-12% है उसके लिए 51% सीट आरक्षित हो गया। मगर 88% दलित, पिछड़ो, अति पिछड़ो जिसमें हजारों जातियां शामिल है, इस देश के मौजूदा झांसा सरकार ने उन्हें  महज 49% ही आरक्षण दिया है।  इसे भी समाप्त करने की साजिश हो रही है। पदोन्नति में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। युगपुरुष बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रपिता गांधी एवं अन्य देश के कर्णधारों के  सहमति से संविधान में आरक्षण  की व्यवस्था की गई थी जिसे छीनने की कोशिश हो रही है। इसे राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए बड़े आंदोलन हेतु तैयारी करनी है। अगर झांसा प्रधानमंत्री अपने को नीच जाति का कहते हैं, नीतीश कुमार पिछड़े है तो केंद्र में एन डी ए  का प्रचंड बहुमत है। किसी कारणवश आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र हो रहा है, तो लोकसभा में बिल लाकर आवश्यकतानुसार कानून में संशोधन कर वंचितों की हकमारी रोकनी चाहिए। मगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि RSS जैसी मनुवादी संस्था के गोद में यह दोनों वंचित नेता है। प्रो. चंद्रशेखर ने इस अवसर पर सभी साथियों से अपील किया कि संयम और समर्पण के बल मजलूमों, वंचितों, पीड़ितों एवं दुखियों की मदद में सम्पूर्ण शक्ति समर्पित करें। 

इस अवसर पर  राजद के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ देव प्रकाश, डॉ राजेश रतन मुन्ना, आलोक कुमार मुन्ना एवं प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: तेज नारायण यादव, भूपेंद्र यादव, दीप नारायण यादव, अरुण कुमार यादव, कार्तिक यादव, किशोर यादव, अरुण कुमाररुद्र नारायण यादव, मनोज कुमार, रंधीर कुमार, रंजन यादव, तोताराम कमती, मोहम्मद अली, प्रमोद यादव, रामजी यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपनारायण यादव, मनोज यादव, एवं रिंकू कुमार आदि मौजूद थे।
‘लालू यादव ने कोसी के बहुआयामी विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये’: चंद्रशेखर ‘लालू यादव ने कोसी के बहुआयामी विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये’: चंद्रशेखर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.