अच्छी पहल: बाल दिवस पर स्कूल ने उठाया दो गरीब बच्चों की पढ़ाई का पूरा भार

मधेपुरा जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नंबर 6 जयप्रकाश नगर में SD मॉडर्न एकेडमी में बाल दिवस  धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर एसडी मॉडर्न एकेडमी के संस्थापक सिकंदर पोद्दार ने कहा कि बाल दिवस के शुभ अवसर पर अत्यंत गरीब और साधनहीन दो बच्चे का नि: शुल्क एडमिशन लिया गया. इसी तरह बाल दिवस के शुभ अवसर पर अत्यंत गरीब एवं साधन विहीन दो बच्चों का शिक्षा संबंधित सारा खर्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन करने की घोषणा की गई. मौके पर बच्चों के लिए दीक्षा म्यूजिक एंड डांस क्लास का शुभारंभ किया गया. विद्यालय प्रबंधक निदेशक शंभू कुमार आर्य एवं प्रधानाचार्य कुमारी सुषमा एवं सभी शिक्षक गणों संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

 मौके पर उपस्थित विद्यालय संस्थापक सिकंदर पोद्दार, प्रबंधक निदेशक शम्भू कुमार आर्यप्राचार्या कुमारी सुषमा, सपना कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, अमरजीत आर्य, हैप्पी सिंह, सुमन पोदार, पूजा कुमारी, दीक्षा श्री, विश्वजीत कुमार, बलवीर कुमार, मोहम्मद शमशेर, चांद खान एवं अभिभावक गण आदि मौजूद थे.
अच्छी पहल: बाल दिवस पर स्कूल ने उठाया दो गरीब बच्चों की पढ़ाई का पूरा भार अच्छी पहल: बाल दिवस पर स्कूल ने उठाया दो गरीब बच्चों की पढ़ाई का पूरा भार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.