मधेपुरा पुलिस की सक्रियता: चोरी की मोटरसायकिल किया कुछ ही घंटे में बरामद

मधेपुरा पुलिस ने एक मोटरसायकिल चोरी के मामले में सराहनीय सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटे के अन्दर मोटरसायकिल बरामद कर दर्शा दिया कि यदि पुलिस चाहे तो मोटरसायकिल चोरों का धंधा मंदा हो सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना शहर के वार्ड  नंबर 13 में घटी थी, जहाँ से अज्ञात  चोर ने  कल सोमवार  की रात को मोटरसायकिल की चोरी कर ली थी। घटना के सम्बन्ध में मंगलवार को पीड़ित वार्ड नं. 13 निवासी चन्द्र मणी ने सदर थाना को आवेदन देकर कहा कि मेरा दोस्त सहरसा जिले के नवहटटा थाना के दुरहार गांव का नीतीश कुमार अपनी मोटरसायकिल पल्सर  बी आर 43 6988 ए को मेरे पास रख कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह बाइक दरवाजे से गायब देखा तो आसपास  काफी खोज-बीन किया, पर मोटरसायकिल नहीं मिली.
आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने बाइक का पता लगाना शुरू किया तो पुलिस को गुप्त सूचना  मिली कि पुरानी बाजार से पश्चिम कुजरा टोली में एक मोटरसायकिल लावारिस अवस्था में  पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष  के बी सिंह ने तत्काल  पुलिस  को सूचना स्थल  पर भेजा जलावन से ढकी हुई मोटरसायकिल मिली जिसे पुलिस ने बरामद किया 
  
बरामद मोटरसायकिल की पहचान चोरी की मोटरसायकिल के रूप में हुई । थानाध्यक्ष  श्री सिंह ने बताया कि कोई अज्ञात चोर मोटरसायकिल चुराकर कर ले गये, लेकिन संभवत:  खराब होने के कारण चोर उसे बाद में ले जाने को सोच ढक कर रख दिए होंगे
मधेपुरा पुलिस की सक्रियता: चोरी की मोटरसायकिल किया कुछ ही घंटे में बरामद मधेपुरा पुलिस की सक्रियता: चोरी की मोटरसायकिल किया कुछ ही घंटे में बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.