कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के जिरवा गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले आठ दिवसीय मेला में बुधवार की रात्रि में भोजपुरी गायक ब्रजेश सिंह एवं नाइट क्वीन इवेंट के कलाकार द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम का आगाज भक्ति गीतों से किया गया । ब्रजेश सिंह ने ‘जहिया से भईल गवनमा पिया नहीं आवत घरे, बहे पूरवा वमन चल चलई गंगा के पार’ जैसे कई भोजपुरी गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रातभर अपने गाए एलबम के एक से बढकर एक गीतो को गाकर दशकों का मन मोह लिया। वहीँ नाईट क्वीन इवेंट की मनीषा ने पुराने फिल्मी गीत बोल सत्यम शिवम सुन्दरम सेकार्यक्रम का शुभारंभ किया। नाईट क्वीन इवेंट के निशा कोहली, मधु, सोनिया, लैला, विजय, दिलीप के द्वारा रिकॉर्डिंग डांस कर भरपूर मनोरंजन किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता अशोक कुमार, पंकज यादव, अजय कुमार बंटी, आशीष, मुकेश, रिंकू, पिंकू, अमित, दिनेश, शंभू, प्रदीप झमेली, शत्रुघ्न, अमलेश, मौसम, विजय, अरविन्द, लोहा सिंह आदि का योगदान अहम रहा।
 
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.