‘मेरे पति को साजिश कर फंसाया गया है’: गिरफ्तार बीडीओ की पत्नी ने कहा

मधेपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर कुमार को आज विजिलेंस के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद कोसी में जहाँ यह चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं बीडीओ दिवाकर कुमार की पत्नी का कहना है कि उनके पति को साजिस कर फंसाया गया है.


मधेपुरा टाइम्स को गिरफ्तारी की पूरी कहानी बताते हुए बीडीओ दिवाकर कुमार की पत्नी शिल्पी कुमारी ने मामले में शिकायतकर्ता खोपैती के इंदिरा आवास सहायक नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास सहायक अपने क्षेत्र में गलत लोगों को इंदिरा आवास दिलाना चाह रहे थे, जिसका विरोध बीडीओ कर रहे थे. आज भी सुबह मना करने के बावजूद नीतीश घर आ गए और उनलोगों की नजर बचाकर रूपये रख दिए. इसके बाद वह विजिलेंस को अन्दर बुला लिया और रखे रूपये खुद से विजिलेंस के अधिकारी को दे दिया. शिल्पी कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया गया है.

सुनें इस वीडियो में क्या कहा बीडीओ दिवाकर कुमार की पत्नी शिल्पी कुमारी ने, यहाँ क्लिक करें.
‘मेरे पति को साजिश कर फंसाया गया है’: गिरफ्तार बीडीओ की पत्नी ने कहा ‘मेरे पति को साजिश कर फंसाया गया है’: गिरफ्तार बीडीओ की पत्नी ने कहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.