स्कूल की जमीन को भी नहीं छोड़ते अतिक्रमणकारी: कराया अतिक्रमण मुक्त

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के दीनाटोला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दीनाटोला के परिसर में बिहार सरकार की जमीन को वर्षों से अतिक्रमित किए अतिक्रमणकारियों  की चपेट से मुक्त कराया गया.


वहीँ नरदह पंचायत के नरदह पश्चिम टोला मे भी अतिक्रमण हटाया गया  । अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की मौजूदगी मे अंचल अमीन सहित महिला पुलिस बल भी तैनात थे।

इस बाबत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि नरदह पश्चिम टोला मे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एवं अनुमंडल दण्डाधिकारी उदाकिशुनगंज के आदेशानुसार सार्वजनिक सरकारी सड़क पर से अतिक्रमण को खाली किया गया ।जिसे लक्ष्मी साह के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था ।वही कुरसंडी पंचायत के दीनाटोला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दीनाटोला के के जमीन को अवैध रूप से कब्जा किए अतिक्रमणकारियो की चपेट से मुक्त कराया गया । बता दें कि अतिक्रमण की वजह से विद्यालय की चहारदीवारी एवं शौचालय निर्माण बाधित था।

      मौके पर अंचल नाजीर नरेन्द्र झा, अंचल अमीन सुरेश प्रसाद मंडल, हल्का कर्मचारी शैलेंद्र यादवविद्यालय के प्रधान शिक्षक रामचन्द्र कैथल, नरदह मे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अशोक मेहता सहित दर्जनभर ग्रामीण उपस्थित थे ।
स्कूल की जमीन को भी नहीं छोड़ते अतिक्रमणकारी: कराया अतिक्रमण मुक्त स्कूल की जमीन को भी नहीं छोड़ते अतिक्रमणकारी: कराया अतिक्रमण मुक्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.