फसल क्षति एवं गृह क्षति को लेकर समिति सदस्यों द्वारा आमरण अनशन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आज रामपुर पंचायत के मुखिया मदन ऋषि देव एवं सरपंच भागेश्वर राम की अध्यक्षता में समिति सदस्यों द्वारा आज से आमरण अनशन कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास शुरू किया गया.


जिसमें रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने टेंपो और अन्य सवारी से बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना स्थल पर आमरण अनशन और मुखिया एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग में अपनी आवाज बुलंद की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी पहुंचकर अनशनकारियों को समझाने का प्रयास किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी से कहा कि मुरलीगंज के दो पंचायत रामपुर और जोरगामा बाढ़ प्रभावित थे और उन्हें सहायता राशि के तौर पर फसल क्षति एवं गृह क्षति आदि की राशि जांच के बाद उपलब्ध करवायी जाएगी. अभी इसे पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि अभी सिर्फ जांच ही चल रही है. इस मौके पर उपस्थित मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि सिर्फ कुछ लोगों को सहायता राशि एवं क्षतिपूर्ति दी जा रही है, जो बिल्कुल गलत है. समूचे पंचायत के घरों में पानी घुसा हुआ था. जिन लोगों के खाने पीने के अनाज एवं कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी क्षतिपूर्ति पूर्ति नहीं दी जा रही है. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. 

सभी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि कुछ गिने चुने हुए व्यक्तियों को ही सहायता राशि एवं लाभ दी जा रही है जबकि समूचा का समूचा पंचायत बाढ़ग्रस्त था. समिति सदस्य मनोज पासी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी के पास ग्रामीणों के समक्ष इस मसले पर विचार किया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अभी अंचलाधिकारी जिला मुख्यालय में है. उनके आने के बाद हमलोगों के द्वारा इस विषय पर वार्ता कर आप लोगों की समस्या का समाधान सुनियोजित ढंग से करवा दिया जाएगा. पर अनशनकारियों ने उनसे अपनी मांगें पूर्ण होने तक अनशन पर बैठे रहने की बात की. शाम के 5:00 बजे तक सभी लोग अनशन पर बैठे थे. 

त्योहारों के इस मौसम में ग्रामीणों द्वारा अनशन किया जाना प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मदन कुमार ऋषि देव, योगेश्वर राम, मनोज पासी, संतोष कुमार साह, बैजनाथ पासवान, मोती पासवान, विजेंद्र स्वर्णकार, रामसुंदर यादव, अजीत झा, पवन कुमार पासवान, लाल किशोर राम, निर्मल कुमार ठाकुर, लक्ष्मण पासवान, मंतोष कुमार, वार्ड सदस्य मनोज कुमार महतो, वार्ड सदस्य कमलेश ऋषि देव, वार्ड सदस्य अशोक यादव, वार्ड सदस्य विनोद कुमार आदि लोग मौजूद थे.
फसल क्षति एवं गृह क्षति को लेकर समिति सदस्यों द्वारा आमरण अनशन फसल क्षति एवं गृह क्षति को लेकर समिति सदस्यों द्वारा आमरण अनशन  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.