पंचायत सचिव पद के लिए आलमनगर में हुए चुनाव

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के एन.के.एम उच्च विद्यालय आलमनगर में पूर्वी पंचायत के वार्ड नं0 2 के सचिव पद के चयन हेतु मतदान कराया गया, जिसमें भारी मतों के अन्तराल से वार्ड नं0 2 के वीरेन्द्र मंडल ने स्थानीय पिंकी देवी को पराजित कर सचिव पद अपने नाम कर लिया. 

इस बाबत वार्ड सदस्य अमर कुमार ने बताया कि वार्ड के चौमुखी विकास के लिए सरकारी निर्देशानुसार एक सचिव और सात सदस्य का चुनाव कराया गया जिसमें सात सदस्य तो बिना चुनाव कराये ही सर्वसम्मति से चयनित हो गये परन्तु सचिव पद के लिए सर्व सम्मति नहीं बनता देख चुनाव पर्यवेक्षक मो० इम्तियाज के निर्देश पर वोट कराया गया जिसमें वीरेन्द्र मंडल ने काफी मतों सें विजय हासिल की. 

वहीं चुनाव में जीत मिलने के बाद वीरेन्द्र मंडल ने बताया कि जिस विश्वास से मुझे मत देकर जनता ने हमें जिताने का काम किया है उसी विश्वास पर खरा उतरने के साथ-साथ वार्ड में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कराने का काम करेंगें. 

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य राकिशोर साह, पंचायत सचिव सुरेन्द्र राम, स्थानीय ग्रामीण राजकुमार साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू अध्यक्ष,अबध शर्मा, कालीचरण चौधरी, प्रदीप चौधरी, अखलेश मंडल, विजय मंडल, सोनेलाल मंडल, नवल शर्मा, कोशलकिशोर साह, बेचन साह, पूर्व वार्ड सदस्य पूनम देवी, सहित अन्य दर्जनों लोगों ने विजय जुलूस निकाल हर्ष व्यक्त किया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पंचायत सचिव पद के लिए आलमनगर में हुए चुनाव पंचायत सचिव पद के लिए आलमनगर में हुए चुनाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.