मधेपुरा: गम्हरिया में भी शांति व सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा

मधेपुरा जिले के गम्हरिया दस दिन से चलने वाली दुर्गा पूजा, प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शांति व सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी.

मेले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ध्रुव कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू पुलिस बल के साथ लगातार गश्त लगा रहे थे. मेला परिसर में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया था. सड़क, मेला परिसर आदि जगहों पर मनचले व असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. प्रखंड में कुल सात जगहों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया था. बभनी में दो जगह, एकरपरहा, गम्हरिया में दो जगह, कौडिहार तरावे पंचायत में दो जगहों पर दुर्गा पूजा के साथ मेले का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

गम्हरिया के भागवत चौक समीप स्थित दुर्गा मंदिर अपने भव्य सजावट को लेकर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ध्रुव कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू, शिवनारायण राउत पुलिस दल- बल के साथ गस्ती करते हुए दिखाई दिये. साथ ही मूर्ति विसर्जन भी रात्रि में ही किया गया.

मौके पर मेला कमेटी सदस्य मनोहर भगत, बिनोद प्रसाद, पूर्व प्रमुख ललिता देवी, मनोज भगत, प्रमोद भगत, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, मनटून कुमार, राजीव कुमार, सिंटू भगत, मो मुन्ना, मो इमरान, अमित कुमार बबलू, नरेंद्र साह, उदय भगत, राजा, ईलू, सिट्टू सुजीत आदि मौजूद थे
 
मधेपुरा: गम्हरिया में भी शांति व सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा मधेपुरा: गम्हरिया में भी शांति व सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.