मंत्री ने मधेपुरा ने डूबने से हुए मौत के शिकार के परिजनों को दिए ₹ 4-4 लाख के चेक

मधेपुरा जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आज बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव के द्वारा दो पीड़ित परिवारों के बीच चेक वितरण किया गया.


पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रूपये का चेक दिया गया. बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के साहुगढ़ के वार्ड नंबर 5 कारू टोला निवासी देवचंद्र कुमार बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गया था वहीं दूसरा मुकेश कुमार गोढ़ियारी वार्ड नं. 4 की पुल पर से पानी में गिर जाने से मौत हो गई थी. आज बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति  कल्याण मंत्री  रमेश ऋषि देव  ने अपने हाथों से चार-चार लाख का लाभुकों को चेक दिया.

मौके पर जदयू अध्यक्ष विजेंद्र यादव, साहुगढ़ पंचायत के मुखिया पति अरविंद यादव, मधेपुरा के सीओ आदि मौजूद थे.
मंत्री ने मधेपुरा ने डूबने से हुए मौत के शिकार के परिजनों को दिए ₹ 4-4 लाख के चेक मंत्री ने मधेपुरा ने डूबने से हुए मौत के शिकार के परिजनों को दिए ₹ 4-4 लाख के चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.