निर्वाचन सम्बन्धी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 कॊ ले हुई बैठक

मंगलवार कॊ समाहरणालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक सूची एवम अन्य मुद्दो कॊ ले बैठक हुई । 

इस बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के अतिरिक्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया । बैठक में बताया गया कि फोटो निर्वाचक सूची का प्रकाशन 4अक्टूबर 2017 कॊ होगा ।इस सूची के आधार पर अगर किसी कॊ कोई दावा या आपत्ति करना हो तो वे 31अक्टूबर तक कर सकते हैं ।

बैठक में बताया गया कि ग्राम सभा और निकाय में इस सूची कॊ पढ़ कर सत्यापित कराने के लिये 17 एवम 18 अक्टूबर की  तिथि तय है जबकि राजनीतिक दलों द्वारा अपने बूथ अभिकर्ता के साथ दावा एवम आपत्ति प्राप्त करने के लिये 14 से 21 अक्टूबर तक बैठक करेंगे । प्राप्त सभी दावों का निष्पादन 31अक्टूबर तक किया जायेगा ।

इसके बाद डाटा बेस का अद्यतीकरn, छाया चित्रों का मार्जिन और अनुपूरक सूची का मुद्रण 26 दिसम्बर 2017 कॊ और फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 कॊ किया जायेगा ।

बैठक में बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की रिक्तियों पर भी विचार विमर्श कर शीघ्र प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया ।

निर्वाचन सम्बन्धी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 कॊ ले हुई बैठक निर्वाचन सम्बन्धी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 कॊ ले हुई बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.