गणपति बप्पा मोरया: मधेपुरा में संध्या आरती को उमड़ती है हजारों महिलाओं की भीड़

मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 18 स्थित पुरानी कचहरी कम्पाउंड में गणपति मोरया संघ के द्वारा गणपति पूजा का भव्य आयोजन लगातार 6 वर्षों से किया जा रहा है.

इस आयोजन से जिले में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. खासकर महिलाएं इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. संध्या को महा-आरती इस महा-आयोजन में चार चाँद लगा देती है, जिसे देखने दूर दराज से महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ आती है. इस संध्या आरती में पूरा माहौल ढोल, घंटा, जय-जय-कार और शंख की मधुर ध्वनि से भक्तिमय हो जाता है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए आरती के समय बिपिन कमांडो अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहते हैं. 25 अगस्त से शुरू हुआ यह गणपती महोत्सव का आयोजन 4 सितम्बर तक चलेगा और 5 सितम्बर को विसर्जन का कार्यक्रम होगा.

कार्यकर्ता के रूप में मुख्य रूप से अरुण कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, आशीष, चुन्नु, बिनीत, रवि, मनीष, किशन, बंटी, अभिषेक, डायमंड यादव, शशि, गणेश कुमार, प्रियंक राज, रोहित कुमार एवं मूर्ति कलाकार अमरदीप और सहयोगी सूरज सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. इस महा आयोजन में पंडित बबलू झा गणपति पूजा में विशेष योगदान दे रहे है. 

आयोजन समिति की ओर से जानकारी दी गई कि कल दिनांक 4 सितम्बर को हवन का कार्यक्रम रखा गया है, जो दिन के 1 बजे से प्रारंभ होगा.
गणपति बप्पा मोरया: मधेपुरा में संध्या आरती को उमड़ती है हजारों महिलाओं की भीड़ गणपति बप्पा मोरया: मधेपुरा में संध्या आरती को उमड़ती है हजारों महिलाओं की भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.