ढाई करोड़ रु. से अधिक की अँग्रेजी शराब की गयी विनष्ट

बुधवार कॊ जिला प्रशासन की देख रेख में यहाँ बिहार बेव्रीज गोदाम के सामने 9450 पेटी अँग्रेजी शराब की बोतलों पर जेसीबी मशीन चलाकर उसे विनष्ट किया गया ।

उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि  विनष्ट की जा रही शराब में बिहार बेव्रीज द्वारा पूर्व में शराब निर्माण कम्पनियों से क्रय की गयी बीयर और अन्य अँग्रेजी शराब है । जब राज्य में शराब बंदी हो गयी तो कम्पनियों कॊ शराब वापस ले जाने का आदेश दिया गया था लेकिन कई कम्पनियों ने शराब वापस ले जाने से इनकार कर दिया । इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मनोज कुमार पवन और डिपो मेनेजर की समक्ष शराब कॊ विनष्ट करने की कारवाई शुरू की गयी है । जबतक  स्टॉक निल नही हो जायेगा तब तक विनष्ट करने का काम जारी रहेगा ।

इस अवसर पर उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे ।
ढाई करोड़ रु. से अधिक की अँग्रेजी शराब की गयी विनष्ट ढाई करोड़ रु. से अधिक की अँग्रेजी शराब की गयी विनष्ट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.