बाढ़ के पानी को पार करते समय सर्पदंश से एक की मौत

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड  के सपरदह पंचायत के कड़ामा निवासी एक व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी को पार करते समय एक विषैले सांप के काटने से हो गयी । 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि करीब 7 बजे सपरदह के कड़ामा निवासी मंगल चौरसिया गांव मे आए बाढ के पानी को पार कर रहे थे. इसी बीच उसे विषैले सर्प ने दंश लिया जब तक परिजनो द्वारा उसे पुरैनी पीएचसी लाया गया तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।

घटना की सूचना पाकर जाप प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज यादव, मुखिया कंचन देवी, बैकुंठ झा, गौरी यादव, राजेश मोदी आदि पीड़ित परिजन का ढाढस बंधाने पहुंचे । वहीँ प्रशासन द्वारा शव पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया ।
बाढ़ के पानी को पार करते समय सर्पदंश से एक की मौत बाढ़ के पानी को पार करते समय सर्पदंश से एक की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.