अथाह दर्द में हैं आलमनगर में बाढ़ प्रभावित लोग, अबतक 12 मौतें


मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में पानी का तीव्र गति से बढ़ना जारी है जिसे प्रखंड क्षेत्र के लोगों की दिन प्रतिदिन लगातार समस्या बढ़ती जा रही है.


आलमनगर-माली पथ पर लदमा के पास सड़क लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है । प्रशासन द्वारा राहत वितरण मन्द गति से जारी है, जिससे हजारों बाढ़ पीड़ित के समक्ष खाने के लाले पड़ गये हैं। 

आलमनगर उत्तरी, विरूपट्टी, आलमनगर दक्षिणी, खुरहान, आलमनगर पूर्वी सहित अन्य पंचायतों में बाढ़ का पानी विकराल रूप धारण कर लिया है. वहीं आलमनगर बाजार पर खतरा मंडराने से व्यापारियों में भी भय व्याप्त हो गया है. लोग अपने समानों को उॅंचे जगहों पर रखने में लगे हैं, क्योंकि लदमा नहर पर भी कई जगह भारी दबाब से नहर टूटने पर आलमनगर बाजार सहित अन्य जगहों पर भारी तबाही मचाने का अंदेशा गहराता जा रहा है और लोगों में भय व्याप्त हो गया है । 

आलमनगर फुलौत सड़क पर भी तीन से चार फीट पानी बह रहा है । आलमनगर उत्तरी पंचायत के वार्ड नं0 6, 7 एवं 8 में घरों में पानी आने से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ के पानी ने अब पूरे  प्रखंड को अपने आगोश में ले लिया है. प्रखंड के लोगों के समक्ष बाढ़ ने जीना दुश्वार कर दिया है खासकर पशुपालकों के समक्ष धोर समस्या है और चारा के अभाव में अब असमय पशु काल के ग्रास में समा रहे हैं ।

इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि अभी तक आलमनगर के लाख 20 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. 12 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा चार जगहों बाढ़ आश्रय स्थल चोबटिया, बाढ़ आश्रय स्थल मुरौत, मध्य विद्यालय इटहरी एवं मध्य विद्यालय रतवारा में राहत शिविर चलाया जा रहा है, जहाँ 8 हजार 7 सौ नौ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ बच्चों को दूध  मुहैया कराया जा रहा है. प्रशासन द्वारा पांच मोटरवोट सहित 55 नाव चलाया रहा है. प्रशासन द्वारा छः पंचायत खापुर, रतवारा, गंगापुर, इटहरी, बड़गाँव एवं कुंजौरी पंचायत को पूर्णरूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीँ तत्काल आलमनगर उत्तरी, आलमनगर पुर्वी, आलमनगर दक्षिणी, आलमनगर पूर्वी, विसपट्टी, सिंहार, खुरहान एवं बसनवाड़ा पंचायत को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. 

निरीक्षण किया जा रहा है, पानी बढ़ रहा है, प्रशासन द्वारा सूखे  राहत के साथ-साथ चावल, दाल, नमक, हल्दी एवं आलू का पैकेट बॅंटवारा किया जा रहा है ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
अथाह दर्द में हैं आलमनगर में बाढ़ प्रभावित लोग, अबतक 12 मौतें अथाह दर्द में हैं आलमनगर में बाढ़ प्रभावित लोग, अबतक 12 मौतें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.