बकरीद के मौके पर शरारती तत्व पर रहेगी प्रशासन की नजर

बकरीद पर्व को लेकर मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी  अशोक कुमार मंडल की उपस्थिति में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की़ अध्यक्षता में आयोजित की गयी.


जिसमें बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी. बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण निगरानी करने की बात कही गयी । थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने उपस्थित जनो से त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए  अपील की । बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी़. बताया गया कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मस्जिदों के समीप बकरीद के दिन एहतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहें  इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जाये। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़। वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया़।
बैठक मे प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जैनूल आबदीन, राजद अध्यक्ष रामजी यादव, जाप अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, भाजपा अध्यक्ष योगेन्द्र राम, उपप्रमुख मोहम्मद गुलजार, मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, पवन कुमार केडियाप्रकाश चंद्र यादव, मोहम्मद वाजिद,पंसस जवाहर मेहता, प्रेमचंद मंडल,सरपंच राधेश्याम दास, पप्पु मिस्त्री, मोहम्मद निहाल, पैक्स अध्यक्ष पिन्टू यादव, उपमुखिया रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा, पंसस प्रतिनिधि विलाश साह, निर्मल ठाकुर, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद जुबेर आलम, मोहम्मद अख्तर, गौरी यादव, गणेश सिंह, हरिकिशोर पासवान, सुधीर मिस्त्री, अनिल सिंह सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे।
बकरीद के मौके पर शरारती तत्व पर रहेगी प्रशासन की नजर बकरीद के मौके पर शरारती तत्व पर रहेगी प्रशासन की नजर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 31, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.