पहली सोमवारी बना दुखदायी: डूबने से दो की मौत, एक मां-बाप की एकलौती संतान

सुपौल। जिले के विभिन्न इलाकों में सावन की पहली सोमवार को डूबने से दो बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

पहली घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत की है। जहां नहर में नहाने के दौरान 10 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। डूबने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बालक को आनन- फानन में पीएचसी बसंतपुर लाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।


बता दें कि अंकित अपने मां बाप की एकलौती संतान था। जिसकी मौत के बाद उसके परिजन काफी मर्माहत हैं.


दूसरी घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज बगेवा टेंगरहा पंचायत के दुबियाही गांव की है। जहा मन्नू यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार पोखर में स्नान करने गया था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया जिसकी मौत डूबने से हो गई।


ग्रामीणों की सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया। घटना के सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया गया है।
पहली सोमवारी बना दुखदायी: डूबने से दो की मौत, एक मां-बाप की एकलौती संतान पहली सोमवारी बना दुखदायी:  डूबने से दो की मौत, एक मां-बाप की एकलौती संतान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.