मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ की 29वीं वर्ष गाँठ मनी


7 जुलाई 1988 कॊ स्थापित मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ की 29वीं वर्ष गाँठ जिला मुख्यालय के नगर भवन में खिलाड़ियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई  इस अवसर पर इस खेल के भीष्म पितामह माने जाने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कॊ उनके शिष्यों ने आदर पूर्वक सम्मानित भी किया।


29 वर्ष के सफर में जिले में टेबल टेनिस के दर्जनों राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों कॊ पैदा करने का श्रेय इसी संघ कॊ है । बिना किसी खास सरकारी मदद के यहाँ टेबल टेनिस के खिलाड़ियों ने जो यश पाया है, उसका एक मात्र कारण रहा है प्रदीप जी के निर्देशन में खिलाड़ियों का लगातार और अनुशासित अभ्यास । यही कारण है कि यहाँ अभिषेक, ऋषिकेश, अमित, सुमीत, रत्नेश, बंटी आदि के बाद पायल गुप्ता, रीयान्शी गुप्ता, रिया, हरी लक्ष्मी, सूमोना घोष, विजय लक्ष्मी, मास्टर शिवम, हर्ष राज़ भदुरीया जैसे राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने यश कमाया । इसी संघ द्वारा यहाँ 1991, 94, 96, 2002, 04, 06, 2012, 13 और 2016 में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुकी है । अभी भी यहाँ बच्चों की एक बड़ी फौज लगातार नगर भवन में नियमित अभ्यास करती है । इनमें यश, सनाया, माही, दीपाली, अस्मीत, शिवम, शुभम, सूयस्त आदि तो अभी से अपनी प्रतिभा दिखाने लगे है ।

वर्षगाँठ के अवसर पर केक काटा गया औरअभी राज्य की नम्बर वन खिलाड़ी रियान्शि गुप्ता, मास्टर शिवम, हर्ष राज़ भदूरिया आदि ने अपने प्रशिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कॊ सम्मानित किया । इस अवसर पर अन्य खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी उपस्थित थे ।
मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ की 29वीं वर्ष गाँठ मनी मधेपुरा जिला टेबल टेनिस संघ की 29वीं वर्ष गाँठ मनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 07, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.