शरद यादव सम्मानित होंगे अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से

चर्चित सांसद और बिहार के पहले समाजवादी विधायक बी.एन. मंडल की स्मृति में नई दिल्ली में अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस कमिटी इस साल (2017) से राष्ट्रीय स्तर पर एक पुरस्कार शुरू करने जा रही है | इसे अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस नाम दिया गया है | 

अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस कमिटी के सदस्य श्रीमंत जैनेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय के लिए किसी भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह हर वर्ष प्रदान किया जाएगा | इसमें दो कटैगरी रखी गयी है | पहला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड होगा जबकि दूसरा युवा पुरस्कार होगा | 

इस साल (2017 ) में यह पुरस्कार सांसद शरद यादव को दिया जा रहा है | युवा पुरस्कार के अंतर्गत कुल पांच युवाओं को सम्मानित किया जायेगा | सम्मान समारोह के बाद एक परिचर्चा भी रखी गयी है जिसमें शरद यादव के अलावे चर्चित बहुजन विद्वान कांचा इलैया, आदिवासी चिन्तक सोना झरिया मिंज और प्रोफेसर शरदेन्दु कुमार भाग लेंगे | 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनयू के प्रोफ़ेसर एस.एन. मालाकार करेंगे | इस अवसर पर कांचा इलैया और हिंदी विभाग, पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शरदेन्दु कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा | अतिथियों का स्वागत बी.एन. मंडल के पौत्र दीपक कुमार करेंगे | कार्यक्रम का संचालन जयंत जिज्ञासु और आशिमा करेंगे | इस साल यह सम्मान समारोह जेएनयू, नयी दिल्ली के ट्रिपल वन सभागार में आयोजित होगा |
(नि. सं.)
शरद यादव सम्मानित होंगे अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से शरद यादव सम्मानित होंगे अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.